प०वि० के कारण आज राजस्थान, पंजाब में होगी आंधी/बारिश, यूपी में भी बरसेगी आफत की भारी बारिश

पहाड़ों पर बना WD 2 दिनो से मैदानों पर अपना असर दिखा रहा है। आज इसके असर से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कुछ एक इलाको में आंधी बारिश देखी जाएगी।

आज का मौसम पूर्वानुमान:

पंजाब मौसम


आज पंजाब के पश्चिमी जिलों में WD के कारण हल्की से मध्यम बारिश जारी है। जो आज शाम तक बनी रहेगी, इस दौरान पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरन तारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा, फरीदकोट, मोगा, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, मलेरकोटला, नवांशहर, रूपनगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज हवाओं के साथ तेज बारिश भी संभव है।
संगरूर, मानसा, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली चंडीगढ़ जिले में दोपहर बाद कही कही हल्की बारिश की संभावना है।

हरियाणा मौसम


राज्य के अन्दर आज कोई खासा असर WD या मॉनसून का नहीं पड़ेगा। लेकिन सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला में दोपहर बाद कही कही हल्की बारिश हो सकती है।
बाकी हरियाणा और दिल्ली NCR में बारिश की उम्मीद नहीं है। मौसम हल्का बादलवाही वाला रह सकता है। मगर बारिश की संभावना काफी कम हैं।
लेकिन कल राज्य में जाते हुए WD के असर से कुछ जगह सक्रीय गतिविधियाँ हो सकती है।

राजस्थान मौसम


राज्य के श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, पश्चिमी चूरू, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा और जोधपुर जिले में WD के प्रभाव से दोपहर बाद गरज चमक के बादल बनेंगे। जिसके कारण इन इलाकों में बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है, एक दो जगह झंझड के साथ बारिश/ओले भी गिर सकते हैं।

वहीं सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां जिले में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।
जालौर, पाली, राजसमंद, भिलवाड़ा, अजमेर, टोंक, जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर और अलवर जिले में आज मौसम साफ और आंशिक बादलों वाला रहेगा। दोपहर बाद कही कही हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। बडी मौसमी कार्यवाही की संभावना नहीं है।

उत्तर प्रदेश & बिहार मौसम पूर्वानुमान


आज यूपी के पश्चिमी जिलों में मौसम लगभग साफ और आंशिक बादलवाही वाला रहेगा, दोपहर बाद कही कही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

वहीं राज्य के बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, खलीलाबाद, देवरिया, मऊ में और बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और शिवहर जिले में अनेकों जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश संभव है।
इन इलाकों की छोटी गंडक, रोहिणी, राप्ती, घाघरा, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला और कोसी नदियों में भारी पानी की आवक होगी, जिससे इन इलाकों के निचले हिस्सों में बाढ़ की स्तिथि उत्पन्न होने वाली है। नेपाल में कोसी, कमला और गंडक नदी के कैचमेंट एरिया में भारी से अत्यंत भारी बारिश भी आज होगी।

अवध, बुंदेलखंड, पुर्वांचल के जिलों और बिहार के दक्षिणी जिलों में आज कई जगह हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी, कुछ जगह भारी बारिश भी देखी जाएगी। बारिश का यह दौर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले कल भी जारी रहेगा।

मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान


राज्य के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, और रीवा संभाग के जिलों में कल कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, कुछ जगह भारी बारिश संभव है।

शहडोल, पश्चिमी जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में आज बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी, कुछ जगह तेज बारिश भी हो सकती है।
वहीं पूर्वी जबलपुर संभाग में मौसम खुल जाएगा। हल्की बादलवाही के बीच कही कही हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है, लेकिन मौसम ज्यादातर साफ ही बने रहने की संभावना है।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

Post all क्रेडिट sahil bhatt

Leave a Comment